Sunday, 23 March 2014
EK AAM KAHANI # 4
एक
पति पत्नी, जो
कि काम - काजी
थे , उनका एक
छोटा बेटा था।
वो दोनों ही
उससे बहुत प्यार
किया करते थे
, जो कि ज़ाहिर
सी बात थी।
वो उसे खुश
रखने का पूरा
प्रयास करते थे।
वो जो बोलता,
उसे वो मिल
जाता था, परन्तु
इसके बाबजूत भी
वह खुश नही
दिखता था।
इसी
बात से चिंतित
, दंपति ने उससे
(उनके बेटे ) से
बात करने कि
सोची। उन्होंने उससे
पुछा
"बेटा , तू
जो कहता है
, वो हम तुझे
लाकर देते है।
परन्तु इसके बाद
भी तू इतना
उदास दिखता है
? क्या बात है बेटा
?"
उनके
बेटे ने कोई
उत्तर नही दिया। बस
, सिर झुकाये बेठा
रहा।
"क्या चाहिए
बेटा तुझे? बोल
न ?"
यह
सुनते ही बच्चे
ने धीरे से
बोला , जिसको सुनकर वह
(दंपति) भावुक हो गए।
उसने
उत्तर दिया, "मुझे
कुछ नही , बस
आप दोनों का
समय चाहिए। "
You may also like: EK AAM KAHANI # 3
Oh god that kid is so me!
ReplyDeleteI need that too :(
With a non judgemental all empathetic attitude :'( too
Condolences!
DeleteI hope your time will change soon
O:)